सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का कल होगा समापन
नगरी/ सोनी परिवार दुर्गा ज्वेलर्स नगरी के सौजन्य से नगर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसका समापन 30 नवंबर को धुमधाम से सम्पन्न होगा।
उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर से प्रारंभ होकर 30 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति सागर में डुबकी लगाकर श्रीमद भागवत कथा का रसपान किया है, राजा बाड़ा स्थित ओसवाल भवन मैदानमें श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति के साथ आयोजित यह कार्यक्रम अंतिम दिवस पर पुर्वान्ह 11बजे प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे समाप्त होगा।
इस आयोजन के प्रख्यात कथाकार कृपाराम महाराज ने श्रद्धालुओं से अंतिम दिवस अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई कथा सुनने किसी भी दिन किसी कारणवश नहीं आ सके तो अंतिम दिन अवश्य पहुंचे। क्योंकि कि अंतिम दिन सारांश तथा विशेष व्याख्यान प्रस्तुत होगा जो बेहद मंगलकारी है।कथा श्रवण करने बहुत दुर दुर से श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित हैं।इस आयोजन में समुचित व्यवस्था की गई है ।मनमोहक साज सज्जा,कथा के अनुसार आकर्षक झांकियां, बैठक की उत्कृष्ट व्यवस्था तथा आनलाईन प्रसारण के लोग कायल हैं।जो किसी कारणवश कथा श्रवण करने नहीं आ सकते वे युट्युब में Kriparamji Live टाईप करके उसके लाईव प्रसारण का लाभ उठा रहे हैं।