पुलिस अधीक्षक ने नोडल पुलिस अधिकारियों की मिटिंग कर बाहर से आने वाले बलों के ठहरने के लिए चिन्हाकित भवनों की समीक्षा

 


पुलिस अधीक्षक ने नोडल पुलिस अधिकारियों की मिटिंग कर बाहर से आने वाले बलों के ठहरने के लिए चिन्हाकित भवनों की समीक्षा

अति संवेदनशील नक्सल पोलिंग बुथों सहित राजनैतिक संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा के दिये निर्देश

सीआरपीएफ सहित अन्य बलों के ठहरने के लिए मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान रखने के भी दिये निर्देश

उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा पुलिस कार्यालय धमतरी के सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिले के सभी नोडल पुलिस अधिकारी एवं चुनाव सेल की मिटिंग लेकर विधानसभावार नक्सल एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा की जानकारी लेकर बाहर से आने वाले बलों के ठहरने के लिए मूलभूत आवश्यकताओं पर ध्यान रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये,इस दौरान कानून व्यवस्था और अपराध के नियंत्रण पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही सघन सर्चिंग एवं रात्रि गस्त पेट्रोलिंग सहित वाहनों की जाँच व चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिये, एसपी ने सभी थाना/चौकी प्रभारीयों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझ कर कार्यों का सही से निर्वहन करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र होने को लेकर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने औऱ अपराध नियंत्रण को ले सूचना तंत्र मजबूत कर सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश के साथ संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखने एवं अवैध शराब के मामले में अभियान के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

अवैध तस्करों और अवैध कारोबारियों एवं शराबियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष चौकसी व सतर्कता बरतने सक्रिय रूप से क्षेत्र में निरन्तर रात्रि गश्ती बढ़ाने और जारी रखने।

उक्त समीक्षा मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार, एसडीओपी. कुरुद श्री के.के. वाजपेयी ,एसडीओपी. नगरी श्री मयंक रणसिंह,डीएसपी. (ट्रैफिक)श्री मणिशंकर चंद्रा,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा,डीएसबी. प्रभारी निरी.श्री प्रणाली वैद्य,स्टेनो श्री अखिलेश शुक्ला, चुनाव सेल प्रभारी सउनि.राकेश मिश्रा.सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !