जवाहर लाल नेहरू उत्कृर्ष योजना के तहत चयन परीक्षा 10 मार्च को..आवेदन 25 जनवरी तक आमंत्रित
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 30 दिसम्बर 2023/ जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिये आगामी 10 मार्च को चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसके लिये इच्छुक विद्यार्थियों से 25 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक विद्यार्थियों को वर्तमान में कक्षा 5 वीं में नियमित अध्ययनरत् होना तथा कक्षा 4 थी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया होना अनिवार्य है। ऐसे विद्यार्थी उक्त योजना के तहत् आयोजित चयन परीक्षा में शामिल होने के पात्र होगें, चयन परीक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर कक्षा 6 वीं के लिये अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु आबंटित किये गये राज्य में स्थित उत्कृष्ठ शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश दिया जावेगा। प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के पालक की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए। साथ ही योजनांतर्गत विद्यार्थियों का चयन पूर्णतः ग्रामीण क्षेत्र अर्थात् ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित शालाओं के विद्यार्थियों से, जो कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् हो वे इस योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होंगे।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश दिलाने हेतु आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थी अपने आवेदन पत्र के साथ कक्षा 4थीं की अंक सूची, जाति प्रमाण-पत्र, पालक का आयकरदाता नही होने का प्रमाण-पत्र, संस्था का ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होने का प्रमाण-पत्र अपने शाला में 25 जनवरी तक जमा कर सकते है। शाला प्रमुख द्वारा विद्यार्थी के आवेदन का परीक्षण किया जाकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 31 जनवरी तक अग्रेषित करेगें। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर इस कार्यालय में 7 फरवरी तक जमा करेगें। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक पालक/विद्यार्थी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा कार्यालयीन फोन नम्बर-07722-232142 में सम्पर्क कर सकते है।