विकसित भारत संकल्प यात्रा..मेरी कहानी मेरी जुबानी..धनेश्वरी साहू की हो रही आत्म सम्मान की रक्षा
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 30 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वनांचल नगरी के ग्राम पंचायत कांटाकुर्रीडीह में आयोजित संकल्प शिविर में पहुंची ग्राम जरहाखार की धनेश्वरी साहू प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का साधुवाद करतीं हैं, जिनकी वजह से स्वच्छ भारत मिशन के तहत उनके घर शौचालय बनाया गया। अपनी कहानी अपनी जुबानी सुनाते हुए धनेश्वरी कहतीं हैं कि पहले घर में शैचालय नहीं होने के कारण वे बाहर खुले में शैच करने जातीं थीं, जिससे जंगली जानवर, सापं, बिच्छु का डर बना रहता था। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उन्हें 12 हजार रूपये शौचालय निर्माण के लिये मिला। वर्तमान में परिवार के सभी सदस्य शौचालय का उपयोग कर रहें हैं, जिससे आत्म सम्मान की रक्षा हो रही है।