विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पात्र हितग्राहियों ने उठाया लाभ

 विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पात्र हितग्राहियों ने उठाया लाभ

केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम नागरिक हुए रूबरू

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी / नगर पंचायत नगरी में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत एक दिवसिय शिविर राजा बाड़ा स्थित मैदान में लगाया गया शिविर में आमजनों की सुविधा हेतु केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री स्वार्निधि योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया,

इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रवण मरकाम नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा जिला महामंत्री प्रकाश बैस सांसद प्रतिनिधि कमल डागा मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम सरपंच महेंद्र नेताम जिला मीडिया प्रभारी राम गोपाल साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंद यादव मंडल मंत्री बलजीत छाबड़ा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी चेलेश्वरी साहू यशोदा साहू ओमी ठाकुर राजा पवार पार्षद अश्वनी निषाद भूपेंद्र साहू प्रकाश पुजारी विनीता कोठारी नरेंद्र नाग की उपस्थिति में संपन्न हुआ

शिविर में पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का अनुज्ञा पत्र अतिथियों के हाथों से उज्जवला गैस का सिलेंडर व गैस चूल्हा दिया गया व केंद्र सरकार द्वारा च चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत से बताया पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने शिविर में व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन सभी स्टालों में जाकर किया तथा संबंधित शासकीय अधिकारियों को निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र नागरिक केंद्र सरकार की किसी भी जनकल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ सहजता एवं सरलता से प्राप्त करने से वंचित न हो पाए

शिविर मे चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर दवाइयां वितरित की गई शिविर में 400 से अधिक नागरिकों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया शिविर में 10 ऐसे हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में सफलता की कहानी सुनाई वार्ड क्रमांक 11 के योगेश देवांगन फहीम खान ने बताया कि मुझे पीएम आवास मिलने से बरसात के दिनों में होने वाली तकलीफ से में बच पाया हूं और मैं अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सोन के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश चंद्रा ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में उप अभियंता झनक ऊईके लेखपाल सोनू सैनिक राजस्व अधिकारी राजेंद्र साहू कामता प्रसाद साहू भूपेंद्र कौशल दीपक साहू दुर्गेश साहू खिलेश्वर साहू सतीश यादव ईश्वर कुलदीप मितानिन दीदी स्वच्छता दीदी स्वच्छता कमांडो का सहयोग रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !