कुरूद में 31 दिसम्बर को होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 30 दिसम्बर 2023/ केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ दिलाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 31 दिसम्बर को नगर पंचायत कुरूद के वार्ड क्रमांक 15 स्थित स्वामी विवेकानंद इण्डोर स्टेडियम में कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और अधिकारी, कर्मचारियेां की उपस्थिति में हेगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत कुरूद ने बताया कि सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी की गाड़ी के माध्यम से योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जायेगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील किया है।