रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग प्रशिक्षण के लिए आवेदन 10 दिसम्बर तक आमंत्रित
उत्तम साहू
धमतरी 04 दिसम्बर 2023/ बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान धमतरी द्वारा रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग और सर्विसिंग का 30 दिवसीय निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिये 18 से 45 वर्ष तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगार महिला एवं पुरूष आवेदकों से आगामी 10 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी अनिता टुडू ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 35 सीट आरक्षित हैं। इसके लिये आवेलकों को बीपीएल राशनकार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और 4 पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी में जमा करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नंबर 73899-43193 और 97559-17024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
बता दें कि प्रशिक्षण के दौरान असेम्बलिंग एवं डिअसेम्बलिंग, कम्प्रेशर लीकेज रिपेयरिंग, फाल्ट ढूंढना एवं समाधान, इलेक्ट्रॉनिक एयर सेंसर, एयर फ्लो व तापमान, रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग संबंधी सभी जानकारी के साथ ही उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जायेगी।