बोलेरो और ट्रैक्टर में जबरदस्त भिड़ंत, 10 लोग घायल

 

बोलेरो और ट्रैक्टर में जबरदस्त भिड़ंत, 10 लोग घायल


गरियाबंद/ जिले में दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसे हुए हैं. पहली घटना नेशनल हाईवे में हुआ, जहां बोलेरो और ट्रैक्टर में जाेरदार टक्कर से ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, देवभोग में एक चलती कार में आग लग गई. इससे कार धू-धू कर जल उठा। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर-गरियाबंद मुख्य मार्ग में मैनपुर से महज 4 किलोमीटर दूर एक टैक्ट्रर और बोलेरो वाहन में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में टैक्ट्रर बीच से टूटकर दो हिस्सों में बंट गया और 10 फीट नीचे खाई में टैक्ट्रर का एक हिस्सा गिर गया. वहीं, बोलोरो वाहन के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि, मैनपुर से गरियाबंद की ओर जा रहे टैक्ट्रर की सिर्फ एक हेड लाइट जल रही थी।

सामने से एक बोलेरो वाहन तेज गति से मैनपुर की ओर आ रहा था. इस दौरान बाइक समझ कर बोलरो साइड कम दिया, जिससे जबरदस्त टक्कर हो गया. घटना के बाद मौके पर ट्राली भी मौजूद था, जिसे रातोरात पुलिस की जानकारी के बगैर हटा दिया गया है। दुर्घटना में 10 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. घटना के बाद मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 लोगों को लाया गया. इसमें कई लोगों के पैर, चेहरे, घुटने, कंधा और गला में गंभीर चोट आई है, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में तीन लोग ग्राम मोंहदा, 6 लोग ग्राम चलकीपारा और 1 जिडार के ग्रामीण बताए जा रहे हैं. इसमें महिला-पुरुष शामिल है। इस घटना को लेकर मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा ने बताया कि टैक्ट्रर और बोलेरो वाहन में भींडत होने की जानकारी मिली है. पुलिस बल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है. वहीं, देवभोग में एक चलती नैनो कार में आग लग गई. कार में गिरशूल के शिक्षक अपने सहयोगी के साथ सवार थे. आग लगते ही दोनों ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई, जबकि कार धू-धू कर जल गया।







#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !