साय केबिनेट का विस्तार 17 को..और विधानसभा का सत्र 19 दिसंबर से.. जानिए कौन-कौन बनेंगे मंत्री

 

साय केबिनेट का विस्तार 17 को..और विधानसभा का सत्र 19 दिसंबर से.. जानिए कौन-कौन बनेंगे मंत्री

दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

रायपुर/ सीएम विष्णुदेव साय ने कल कैबिनेट बैठक में मुद्दा रखा है कि 19,20 और 21 दिसंबर को विधानसभा का सत्र रखा जाए,जिसमें प्रोटेम स्पीकर और उसके बाद शपथ होगी। यह जानकारी डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी।

साय मंत्रिमंडल का विस्तार 17 दिसंबर को साय कैबिनेट का को होगा, मंत्रियों की एक नई सूची तैयार की गई है। इस सूची को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी सहमति है, फिलहाल ये नाम लिफाफे में बंद हो चुके हैं, बताया जा रहा है 17 दिसंबर को साय कैबिनेट के मंत्रियों की शपथ दिलाई जा सकती है, बताया जा रहा है कि राज्यपाल के दिल्ली से लौटते ही शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है,

नए मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी, राजेश मूणत, डोमन लाल कोर्सेवाडा, अजय चंद्राकर, रेणुका सिंह, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम और अमर अग्रवाल को जिम्‍मेंदारी मिल सकती है। बता दें कि सीएम साय आज जयपुर दौरे पर जा रहे है। जहां वे सीएम भजनलाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !