आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर नहीं हुई सुनवाई, अब 8 जनवरी को हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

 आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर नहीं हुई सुनवाई, अब 8 जनवरी को हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला


रायपुर/ निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन आज सुनवाई अधूरी ही रह गई,रानू साहू की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी।

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में ईडी ने छत्तीसगढ़ में कई अफसरों और कारोबारियों के घर-दफ़्तर पर छापामारी की थी और आरोप लगाया था कि राज्य में एक संगठित गिरोह कोयला परिवहन में 25 रुपए प्रति टन की वसूली कर रहा है। ईडी के दस्तावेज़ों की मानें तो 15 जुलाई 2020 को इसके लिए सरकारी अधिकारियों ने एक सोची-समझी नीति के तहत आदेश जारी किया और उसके बाद ही अवैध वसूली का सिलसिला शुरू हुआ।


 


 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !