विजय आभार रैली के माध्यम से विधायक अंबिका मरकाम ने किया क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ जिले के सिहावा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम की प्रचंड बहुमत से विजयी होने परसिहावा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों का विजय रैली निकालकर आभार व्यक्त किया, इस दौरान सर्वप्रथम ग्राम उमरगांव एवं छिंदीटोला में विजय एवं आभार रैली निकाल कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया,स्वागत से अभिभूत विधायक ने कहा कि ग्राम वासियों के इस भरपूर स्नेह व प्यार को संजोकर क्षेत्र के विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए हमेशा तत्परता के साथ कार्य करूंगी साथ ही जहां पर जरूरत होगी वहां पर सरकार से योजनाओं को लाकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करूंगी इसी तरह उन्होंने सिहावा क्षेत्र का चौमुखी विकास करने का संकल्प लेकर,समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त की, तत्पश्चात पांडरवाही,पोड़ागाँव, लखनपुरी, रातावा,पांवद्वार, बेलरगांव,में विजय रैली व सभा के बाद ग्राम घठुला में कार्यक्रम का समापन किया गया इस बीच बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।