190 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प 13 दिसम्बर को

 

190 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प 13 दिसम्बर को

उत्तम साहू 

धमतरी 11 दिसम्बर 2023/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा 13 दिसम्बर बुधवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कलेक्टोरेट के पास स्थित कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र श्रीमती पुष्पा चौधरी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा बैंक प्रबंधक एवं सिक्युरिटी गार्ड के कुल 190 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा। बैंक प्रबंधक हेतु 19 से 30 साल तक की आयु के बारहवीं अथवा स्नातक पास अभ्यर्थी और सेक्यूरिटी गार्ड के लिए 20 साल से अधिक आयु के दसवीं पास अभ्यर्थी साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं। 

प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए आवेदकों को सभी शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र की मूल एवं छायाप्रति और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित स्थान और नियत समय पर उपस्थित होने कहा गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !