जंगल में लाश मिलने से फैली सनसनी मृतक दुधवारा का था रहने वाला

 

जंगल में लाश मिलने से फैली सनसनी मृतक दुधवारा का था रहने वाला

मगरलोड के मडेली जंगल में मिला 42 वर्षीय आदिवासी युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस.पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत का खुलासा


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/मगरलोड- वन परिक्षेत्र मोंहदी के वनकर्मियों के गस्त के दौरान कक्ष क्रमांक 46 मड़ेली के निलगिरी प्लांटेशन के पास एक युवक के लाश देख वनविभाग के कर्मचारी ने मगरलोड पुलिस को सूचना दी गई,सूचना पाकर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना होकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है

मिली जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे एक 42 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश जंगल में देखा गया, पुलिस की जांच में उक्त मृत युवक के पास आधार कार्ड मिला जिसमें खेलन सिंग मरकाम पिता नारायण सिंह मरकाम ग्राम दुधवारा के नाम लिखा हुआ है आधार कार्ड के जरिए पुलिस परिजन तक खबर पहुंचाई, और मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही करने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

मगरलोड पुलिस मामले की तहकीकात कर मौत होने का कारण जानने का प्रयास कर रही है उक्त व्यक्ति की आखिरी मृत्यु कैसे और किस कारण किस हुआ, खेलन मरकाम की हत्या हुई है या आत्महत्या ? आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक मात्रा में कच्ची महुआ की शराब पीने से आदिवासी युवक की जान गई है, फिलहाल यह विवेचना का विषय है, 

मौत का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा, 

इस पूरे कार्यवाही के दौरान मगरलोड पुलिस के एएसआई बनारसी,आरक्षक मनोहर गायकवाड, बलराम सिन्हा,डिप्टी रेंजर प्रेमलाल लहरे वनपाल दुबे,का विशेष सहयोग रहा


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !