30 को आमदी मंड़ाई,साथ ही राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगर पंचायत आमदी में युवा संगठन एवं त्रिवेणी संगम डांस परिवार के साथ समस्त नगर वासियों की सहयोग से 30 दिसंबर को लोक मंड़ाई महोत्सव मनाया जा रहा है वहीं परंपरा अनुसार रात्रि कालीन मनोरंजन के लिए आयोजक समिति व्दारा हाई स्कूल मैदान में राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सामुहिक नृत्य पर प्रथम 10,001व्दितिय 7001, तृतीय 5001चतुर्थ 3001,पंचम 2001युगल नृत्य पर 3001,2001,1001एकल नृत्य पर 2001,1501,1001 रुपये नगद राशि रखा गया है इनके अलावा बेस्ट डांसर, बेस्ट वेशभूषा,अनुशासन के विधा में आकर्षक प्राइज रखा गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धमतरी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक ओंकार सिंह साहू होंगे अध्यक्षता मनोज साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आमदी करेंगे। आयोजक समिति के अध्यक्ष कैलाश कुमार साहू, उपाध्यक्ष कीर्तन साहू ने उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्र के समस्त कलाकार साथियों को प्रतियोगिता में आमंत्रित किए हैं।