छत्तीसगढ़ महतारी के वीर सपूत
महान क्रांतिकारी शहीद वीर नारायण सिंह जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन..महापौर विजय देवांगन
उत्तम साहू
धमतरी/ गोड़ समाज विकास समिति धमतरी के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह समुदायिक भवन स्थित छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह प्रतिमा में माल्यार्पण कर 166 वॉ शहादत दिवस मनाया गया शहीद वीर नारायण का जन्म 1795 में सोनाखान रामसाय बिंझवार जमीदार परिवार में हुआ था। उनके पिता जीवनभर अंग्रेजों और भोसले के विरुद्ध संघर्ष करते रहे। शहीद वीर नारायण भी उनके नक्शे कदम पर चलते हुए अंग्रेजों से लड़ते रहे। 10 दिसंबर 1857 को उन्हें रायपुर के जयस्तंभ चौक पर फांसी पर लटकाया गया था। शहादत दिवस के मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन रहे,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,कमलेश सोनकर,राजेश पांडेय,चोवाराम वर्मा,पार्षद दीपक सोनकर,सविता तोमन कवंर सहित अतिथियों ने वीर नारायण सिंह के द्वारा देशराष्ट्र निर्माण में दिए गए उनके योगदान पर प्रकाश डाला।