बाराती कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर दूल्हा और दुल्हन समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत
जांजगीर/ जांजगीर जिले में मुलमुला थानांतर्गत ग्राम पकरिया में भीषण सड़क हादसे के दौरान पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मारे गए लोगों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि शादी के बाद बाराती कार में सवार होकर पामगढ़ से अकलतरा जा रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ठोकर मार दी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के 5:00 बजे के आसपास की है बलौदा निवासी सोनी परिवार शिवरीनारायण में एक शादी के कार्यक्रम में गए हुए थे। वापसी के दौरान वे कार से लौट रहे थे इसी दौरान वे ग्राम पकरिया झूलन के पास पहुंचे थे।