पांच दिवसीय कोया पुनेम गोंड़ी गाथा गोहाननाला में..गोंडवाना समाज क्षेत्र दुगली का आयोजन

 पांच दिवसीय कोया पुनेम गोंड़ी गाथा गोहाननाला में..गोंडवाना समाज क्षेत्र दुगली का आयोजन


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी-गोंडवाना समाज सेवा समिति क्षेत्र दुगली के तत्वाधान में पांच दिवसीय कोया पुनेम गोंड़ी गाथा सम्मेलन गोहाननाला में आम आज से देवशक्तियों का पूजन कर प्रारम्भ हुआ । गोंड़ी गाथा प्रवचनकर्ता परम श्रद्धेय गोंडी पुनेमाचार्य तिरुमल कमल शाह ध्रुर्वे जिला छिन्दवाडा मध्य प्रदेश हैं।

मुड़ा अध्यक्ष मयाराम नागवंशी बिच्छ्ल राम मरकाम, दशरथ नेताम, बुधराम नेताम ने बताया कि 27 से 31 दिसम्बर तक पांच दिवसीय संगीतमय गोंड़ी गाथा (कोया पुनेम) धर्म दर्शन का आयोजन गोहाननाला में किया गया है। सभी गोंड़ी धर्म प्रेमी जनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान कर धर्म दर्शन का लाभ लेने निवेदन किया है। गोड़ी गाथा प्रवचन में पधारे सभी श्रोता गणों के लिए भंडारा की व्यवस्था की गई है । 

आज प्रथम दिवस कलश यात्रा, कलश स्थापन, देव सुमिरन व देव स्थापन हुआ। जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, सरपंच मुनईकेरा महेन्द्र नेताम, एवं अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सम्मेलन को सफल बनाने में नरसिंह मरकाम, राजाराम वट्टी, बिरजूराम मरकाम, पंचू राम नेताम, हेमंत तुमरेटी, अशोक साक्षी, नारायण मरकाम, मकसूदन मरकाम, चिंताराम तुमरेटी, रामलाल तुमरेटी, परबत कुंजाम, धीर सिंह साक्षी, मानसिंह वटी, राजकुमार कुंजाम, मानकी बाई कुंजाम, कलावती मरकाम, राधा तुमरेटी, दयावती वट्टी, नर्मदा मरकाम एवं सभी 16ग्राम के सामाजिकजन आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। द्वितीय दिवस कोया पुनेम प्रवचन, मानव समाज एवं जीव जगत की उत्पत्ति की गाथा होगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !