धान का बोनस मिलने पर किसानों ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद

0

 धान का बोनस मिलने पर किसानों ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/नगरी- भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के पश्चात किसानों को 2 साल का पिछला बोनस आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस जिसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है के अवसर पर दिया गया।इसी तारतम्य में ग्राम गट्टासिली आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को एक करोड़ 92 लाख रुपए का बोनस प्रमाण पत्र भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा के मुख्य अतिथि में ग्राम गट्टासिली में किसानों को दिया गया।इस दौरान राजेंद्र गोलछा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव में अपने संकल्प पत्र के माध्यम से वर्ष 2014-15 एवं 15-16 का बकाया बोनस देने का संकल्प लिया था।इसी के तहत मोदी की गारंटी को पूरा किया जा रहा है और आज किसानों को 25 दिसंबर हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर किसानों को बोनस दिया जा रहा है पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में 3716 करोड रुपए का बोनस हमारे आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के माध्यम से किसानों के खातों में सीधा डाला जा रहा है और आज सभी सहकारी समितियां में कार्यक्रम के माध्यम से बोनस का प्रमाण पत्र भी वितरित किया जा रहा है गोलछा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी जिन्होंने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया और 15 वर्षों तक डा रमनसिंह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी।जिसमें छत्तीसगढ़ का बहुत विकास हुआ।हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने गांव-गांव तक डामरीकृत सड़क का निर्माण हर गांव में शिक्षा की दृष्टि से स्कूल खोला इस तरह से मूलभूत सुविधाओं को पुरा करते हुए सड़क शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक काम किया।लेकिन पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ का विकास रुक गया था। भूपेश बघेल की सरकार ने पिछले चुनाव में 36 प्रकार के वादा किए थे।लेकिन वह जनता से किए वादों को पूरा नहीं किए।अब पुनः चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस प्रदेश में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बना है।अतः हमारे मुख्यमंत्री द्वारा नारा दिया गया है की छत्तीसगढ़ सरकार का निर्माण हमने किया है और हम ही सवांरेंगे इसी दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है।छत्तीसगढ़ प्रदेश को विकसित राज्य बनाया जाएगा और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि 2047 तक भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाया जाएगा। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के पश्चात नरेंद्र मोदी जी के गारंटी पर कार्य प्रारंभ हो चुका है इसी के तहत तहत 18 लाख आवास की स्वीकृति दी गई है किसानों को पिछला 2 साल का बोनस दिया जा रहा है 21 क्वीं धान खरीदी का आदेश जारी कर दिया गया है।इस तरह से तमाम संकल्प को पूरा किया जावेगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गट्टासिल्ली के पूर्व सरपंच ताराबाई मंडावी,भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री अखिलेश प्रजापति,कुम्हड़ा के पूर्व सरपंच परदेसी राम मरकाम,सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष जागेश्वर नेताम,ननकू दास मानिकपुरी,यतींद्र साहू,जयचंद नेताम,प्रेम सिंह सलाम,शिवकुमार परिहार, विश्राम सिंह सहकारी समिति के अधिकारी कर्मचारी एवं काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !