अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस को मिली करारी हार..भाजपा ने जमाया नपा पर कब्जा

 

 अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस को मिली करारी हार..भाजपा ने जमाया नपा पर कब्जा


सराईपाली/ नगरीय निकायों की सत्ता में काबिज होने की कोशिश में जुटी सत्ताधारी भाजपा को पहली कामयाबी हासिल हुई है। महासमुंद जिले के सराईपाली नगरपालिका में अध्यक्ष के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई और कांग्रेस के अध्यक्ष को कुर्सी छोड़नी पड़ी। भाजपा के तीन पार्षदों ने पिछले दिनों जिला कलेक्टर को अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव लाने का आवेदन किया था जिसके बाद यहाँ पार्षदों के बीच वोटिंग कराई गई थी। इस जीत के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है। शहर में जगह जगह आतिशबाजी की जा रही है।

गौरतलब है कि कांग्रेस समर्थित नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध यह दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। पिछली बार भी भाजपा पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था जिसमें अध्यक्ष की जीत हुई थी लेकिन वह इस बार अपनी कुर्सी बचा पाने में नाकाम रहे। बता दें कि नगर पालिका परिषद में पार्षदों की कुल संख्या 15 है। वर्तमान में भाजपा के 8 पार्षद, कांग्रेस के 4 पार्षद तथा निर्दलीय 3 पार्षद है। अमृत पटेल कांग्रेस पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष थे।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !