जिलेवासी देख सकेंगे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण
नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में प्रसारण की होगी व्यवस्था
धमतरी शहर के 4 स्थानों पर होगा समारोह का सीधा प्रसारण
उत्तम साहू
धमतरी 12 दिसंबर 2023/प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित समारोह में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसे प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी लोग देख सकें। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम लाइव प्रसारित किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।
धमतरी शहर के 4 स्थानों पर होगा समारोह का सीधा प्रसारण
आयुक्त नगर निगम श्री विनय पोयाम ने बताया कि धमतरी शहर में 4 स्थानों घड़ी चौक, सिहावा चौक, बस स्टैंड और नगर निगम सभाकक्ष में शपथ ग्रहण समारोह के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है, जहां से आम जन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय व मंत्री मंडल के शपथ ग्रहण समारोह को देख सकेंगे।