पीएम जनमन योजना का लाभ दिलाने मिशनमोड में कार्य करें सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव

 

पीएम जनमन योजना का लाभ दिलाने मिशनमोड में कार्य करें सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव

जनमन योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारियो की हुई बैठक

योजना से जिले के 122 बसाहटों 6 हजार 297 से अधिक लोगों को किया जाएगा लाभान्वित


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी, 29 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव ने पीएम जनमन योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पी.एम.जनमन योजना के अंर्तगत जिले में विशेष रूप से कमजोर कमार जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव ने जिले के चिन्हांकित कमार पी.वी.टी.जी. समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ दिलाने मिशन मोड में कार्ययोजना बनाकर सर्वे कराने तथा शिविर के माध्यम से कैंप लगाकर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती रेशमा खान ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पी.वी.टी.जी. बसाहटों के सर्वे के पश्चात प्राप्त आंकड़े के आधार पर चिन्हांकित लोगों को लाभान्वित करने पूरी तत्परता से कार्य करने संबंधित अधिकारियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जनमन योजना के अंतर्गत प्रगति की आनलाईन एंट्री पोर्टल में भी की जाएगी और इसी के आधार पर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से जिले के 122 बसाहटों में रहने वाले 6 हजार 297 से अधिक लोगों को पात्रतानुसार लाभान्वित किया जाएगा।

 गौरतलब है कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित कुल 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम, एसडीएम धमतरी श्री विभोर अग्रवाल, एसडीएम नगरी श्रीमती गीता रायस्त और एसडीएम कुरुद श्री सोनाल डेविड एवं सभी जनपद पंचायत के सीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !