पुलिस अधीक्षक ने ली रक्षित केंद्र धमतरी में जनरल परेड की सलामी

 


पुलिस अधीक्षक ने ली रक्षित केंद्र धमतरी में जनरल परेड की सलामी

जनरल परेड में जिले के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी हुए थे शामिल

 परेड का निरीक्षण, उपरांत अच्छे टर्न-आऊट वाले जवानों को किया पुरस्कृत

           

उत्तम साहू

धमतरी / पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनांक 29.12.23 को रक्षित केन्द्र धमतरी में आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा के नेतृत्व में परेड टीम द्वारा सलामी दी गई, ततपश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। 

खराब टर्नआउट वाले अधिकारी/कर्मचारियों को चेतावनी दिया देकर अच्छे टर्नआउट वाले अधिकारी/कर्मचारी को पुरस्कृत किया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया की पुलिस विभाग में परेड महत्वपूर्ण है,परेड अनुशासन की जड़ होती है,सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को परेड अच्छा से आनी चाहिए। परेड में शामिल समस्त प्लाटूनों के ड्रील का निरीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश दिये गये, परेड में उपस्थित समस्त जवानों से व्यक्तिगत वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया तथा अस्वस्थ कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का देखभाल करने हेतु समझाईस दी गई।

 पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि अपने कर्तव्य के सही ढंग से निर्वहन के लिये स्वस्थ रहना अत्यंत ही आवश्यक है, जिसके लिये संयमित खान-पान एवं नियमित व्यायाम करने हेतु निर्देशित किया गया।परेड निरीक्षण पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र धमतरी में स्थित वाहन शाखा, लाईन ऑफिस, स्टोर शाखा, शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया गया एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा अर्डली रुम (ओ.आर.)के माध्यम से पुलिस जवानों के समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,उपपुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार,डीएसपी. परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा,थाना प्रभारी एवं परेड में शामिल अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !