संकुल केंद्र सांकरा में जोन स्तरीय विदाई समारोह में..सेवानिवृत्त प्रधान पाठक को दी गई भावभीनी बिदाई
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूजधमतरी /नगरी- संकुल केंद्र सांकरा और संकुल केंद्र भोथली के संयुक्त तत्वाधान में वर्ष 2023 में सेवानिवृत्त हुए शासकीय कर्मचारियों को जोन स्तरीय विदाई समारोह में भावभीनी विदाई दी गई,कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त प्रधान पाठक मदन सिंह साहू और बालमुकुंद साहू के साथ शिक्षक तामस कुमार बिसेन को जोन सांकरा के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा श्रीफल शाल भगवदगीता एवं डायरी पेन भेंटकर ससम्मान विदाई दी गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन सिंह साहू बालमुकुंद साहू और तामस कुमार बिसेन रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य अनिभा अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती महेश्वरी ध्रुव एबीईओ नगरी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के पश्चात प्राथमिक शाला सांकरा और माध्यमिक शाला सांकरा के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई,तत्पश्चात शिक्षक साथियों के द्वारा सेवानिवृत्ति प्राप्त अतिथिगणों के शिक्षकीय जीवन से जुड़ी उनकी कर्तव्यनिष्ठा सदाचार स्वभाव और शिक्षा के उनके समर्पण के प्रसंगों को अपने विचारों के माध्यम से व्यक्त किया गया,मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान सेवानिवृत्ति प्राप्त प्रधान पाठकों और शिक्षक साथियों ने भी अपने शिक्षकीय जीवन से जुड़े वृतांत सबके सामने सुनाए और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को कर्तव्य और समय का सदुपयोग के साथ साथ जन समुदाय के साथ मधुर व्यवहार रखते हुए अपने शिक्षकीय कार्य पर लगे रहने की प्रेरणादायक उद्बोधन प्रदान किया गया, एबीईओ श्रीमती महेश्वरी ध्रुव ने शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक भले ही विभाग या शासकीय कार्य से मुक्त हो जाते हैं मगर वे अपने शिक्षा के कार्य से कभी मुक्त नहीं हो सकते,एक शिक्षक जीवन पर्यंत शिक्षा की रोशनी फैलाकर अंधकार को दूर करता है और समाज और देश को आगे बढ़ाने में एक नई दिशा प्रदान करतें है, कार्यक्रम के अंत में सभी सेवानिवृत्त अतिथि गणों को श्रीफल शाल मोमेंटो डायरी पेन और भगवदगीता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया,संकुल समन्वयक दिनेश ताम्रकार और सोनेंद्र ध्रुव ने पूरे कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शारदा प्रसाद ग्वाले प्रधान पाठक बी एस गौर प्र पा मोहन लाल साहू प्र पा श्रीमती केशर बिसेन, प्रधान पाठक कंवल सिंह हिरवानी प्र.पा पूर्णेंद पटेल श्रीमती पवनरेखा साहू प्र पा श्रीमती कंचन साहू प्र पा श्रीमती कृष्णा चंद्राकर प्र पा के अलावा संकुल केंद्र सांकरा और भोथली के सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन कोरमुड़पारा स्कूल के प्रधान पाठक शारदा प्रसाद ग्वाले ने किया।