राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन खुदुर पानी में

 राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन खुदुरपानी में

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ नगरी- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां के स्वयंसेवकों द्वारा खुदुर पानी में सात दिवसीय विशेष शिविर 14 ,12, 23 से 20, 12 ,23 तक लगाया गया है। प्राचार्य नीरज सोन व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ऋषिकेश साहू, यशपाल साहू के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित किया गया है। शिविर का मुख्य थीम नशा मुक्त समाज के लिए युवा रखा गया है,

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत भैंसामुंडा रामजी मरकाम,अध्यक्षता खम्मन लाल साहू तथा विशेष अतिथि के रूप में उपसरपंच शिवदयाल साहू, यशोदा बाई सोरी, पीलू राम मरकाम ग्राम पटेल, देवलाल नेताम,राधे लाल ध्रुव, वीरेंद्र नेताम,सुरेंद्र सोरी, श्री देवलाल मरकाम, किशोर नवरंग ,अरुण कुमार यादव ,चंद्रशेखर चिन्डा एवं समस्त पंचगण तथा ग्राम वासियों की उपस्थिति में शुभारंभ संपन्न हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। बौद्धिक सभा में कैरियर गार्डडेंस , विधिक सेवा के बारे में बच्चों को और ग्राम वासियों को अवगत कराया गया ।रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा का मन मोह लिया ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक स्टाफ शिल्पा मानिकपुरी, लोमस पटेल ,प्रेमलाल ध्रुव, अरविंद सोम ,मनुराज साहू,मिलेंद्र ठाकुर, टिकेश साहू, प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक स्टाफ सहित समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !