भानुप्रतापपुर
डंगाल काटते वक्त पेड़ से गिरा, और सिर धड़ से अलग हो गया
भानुप्रतापपुर/ पेड़ पर चढ़कर डंगाल काट रहा बुजुर्ग डंगाल सहित नीचे आ गिरा. डंगाल की चपेट में आने से सिर धड़ से अलग हो गया. घटना स्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई,घटना लोहत्तर थाना क्षेत्र के गुलालबोडी गांव की बताई जा रही है,
बता दें कि,पारसनाथ क्वाची अपने ही खेत में खड़े पेड़ की बड़ी डंगाल काट रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, बुजुर्ग डंगाल सहित नीचे गिरा और डंगाल की चपेट में आने से सिर अलग हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुशील पटेल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. शव पीएम के लिए दुर्गुकोंदल भेजा गया है।