जीनियस पब्लिक स्कूल में हुआ जायके का सफर का आयोजन

 जीनियस पब्लिक स्कूल में हुआ जायके का सफर का आयोजन

      छात्र-छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लगाया 33 स्टॉल

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ जीनियस पब्लिक स्कूल में शनिवार को जायके का सफर का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मे अतिथि रहे आत्मानंद महाविद्यालय के प्राचार्य एस के प्रजापति पालक समिति अध्यक्ष गिरधारी लाल साहू वरिष्ठ नागरिक राम प्रसाद तिवारी पूर्व सभापति बलजीत छाबड़ा मैनेजिंग डायरेक्टर मोहन सोनी संतोष अगलावे के करकमलो से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा 33 स्टॉल लगाए गए थे जिसमें चार्ट भेलपुरी गुपचुप चना चार्ट कटोरी चार्ट ढोकला कोल्ड ड्रिंक चाय कॉफी चाइनीस पकोड़ा सैंडविच फ्रूट सलाद मोमोज बॉम्बे मिठाई छत्तीसगढ़िया व्यंजन बनाए गए थे छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए जंपिंग मिकी माउस वा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था अतिथियों ने इस कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की सभापति बलजीत छाबड़ा ने कहा कि साला प्रबंधन द्वारा जो आयोजन किया गया है इसका उद्देश्य बच्चों के मनोबल को बढ़ाना है बाल मेला में बच्चों में व्यावसायिक दृष्टिकोण का विकास होगा और आत्मनिर्भर बनेंगे पढ़ाई व शिक्षा के साथ हर छात्र-छात्राओं को हर कार्य में दक्ष बनाने का जो प्रयास साला प्रबंधन द्वारा किया गया है वो प्रशंसा योग्य है अपने बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का पालकों व नगर वासियों ने भी खूब लुफ्त उठाया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !