छत्तीसगढ़ में मैंचोंग चक्रवात तूफान का असर, राजधानी समेत कई जगहों पर रात से हो रही है बारिश

 छत्तीसगढ़ में मैंचोंग चक्रवात तूफान का असर, राजधानी समेत कई जगहों पर रात से हो रही है बारिश



रायपुर/ चक्रवाती तूफान मिचौंग के चलते आज सुबह रायपुर में भी बारिश हुई. वही छग के कई जिलों में बादल छाए हुए है. मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान मिचौंग को लेकर एक बुलेटिन भी जारी किया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान माइकांग पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया। इसके लगभग उत्तर की ओर समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ने की संभावना है और 5 दिसंबर की पूर्वाह्न के दौरान 90 की अधिकतम निरंतर हवा की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच, बापटला के करीब, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है.


 


 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !