अज्ञात जानवर के हमले से बछड़े की मौत.. दहशत में लोग
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 7 में मंगलवार को रात्रि में किसी अज्ञात जानवर ने लाल रंग के बछड़े पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया,डालेन्द्र साहू के मकान के पास हुई इस घटना को सुबह लोग देखकर अचंभित हैं, हमलावर जानवर बछड़े के पेट को फाड़कर उसके अंगों को खा चुका है। आशंका जताई जा रही है कि यह हमला तेंदुए ने किया है,घनी आबादी में इस तरह की घटना से मोहल्ले वालों में दहशत का माहौल है और लोग डरे सहमें से हैं, वार्ड की पार्षद सुनीता निर्मलकर ने लोगों को रात्रि में सावधानी बरतने की अपील की है।