जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी की यशस्वी ध्रुव का नेशनल क्रिकेट में चयन
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी- जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी में कक्षा 11वी में बॉयलॉजी लेकर पढ़ाई कर रही यशस्वी ध्रुव पिता श्री माखन लाल ध्रुव प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय नगरी का ड्यूजबॉल क्रिकेट में नेशनल स्तर पर खेलने हेतु चयन हुआ है वो अंडर 19 राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने अहमदाबाद जाएगी, इसके पीछे शाला के खेलकूद शिक्षक भानुप्रताप सिन्हा सर और यशस्वी की कड़ी मेहनत को जाता है,जीनियस पब्लिक स्कूल से हर साल बच्चे राज्य स्तरीय नेशनल खेलो में चयनित होते है शाला परिवार उक्त चयन से काफी प्रसन्न है और पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाए प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।