ग्रामीण डाक सेवा कर्मचारीयों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से ग्रामीण डाक सेवा प्रभावित
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगरी- रायपुर संभाग के नगरी विकासखंड के ग्रामीण डाक सेवक के सभी कर्मचारियों ने 12.12.2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं इन कर्मचारियों के हड़ताल से ग्रामीण डाक सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई है,
उल्लेखनीय है कि हड़ताली कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्री मांगों को पूरी करने का अल्टीमेटम सरकार को दिया है उन्होंने बताया कि 8 घंटे का काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ, कमलेश चंद्र कमेटी की सभी सिफारिश को लागू करना, जैसे 12,14,36,5, लाख ग्रेच्युटी 180 दिनों की छुट्टी को आगे बढ़ाना और नगदी भुगतान करना, ग्रामीण डाक सेवक की S.D.B.S में सेवा निर्वहन लाभ 3% से बढ़कर 10% करें एवं ग्रामीण डाक सेवक को पेंशन प्रदान करें,कर्मचारियों के सभी प्रकार की प्रोत्साहन योजना को समाप्त कर जैसे I.P.P.B.R.P.L.I. बचत योजना मनरेगा भुगतान को बंद कर कार्यभार की गणना की जाए, व्यावसायिक लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों को उनके स्वयं के मोबाइल फेसबुक इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का पालन करने के लिए बिना उनकी इच्छा एवं जानकारी के विरुद्ध स्वयं के मोबाइल के उपकरणों का उत्पीड़न को रोका जाए, समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत को लागू कर 5 घंटे का T.R.C.A. सभी भेदभाव को समाप्त कर नियमित कर्मचारियों के समान वार्षिक वेतन वृद्धि सुरक्षित करें, शाखा डाकघर का कार्य बढ़ाने के लिए सभी शाखा डाकघर को लैपटॉप प्रिंटर और ब्राडबैंड नेटवर्क प्रदान करने की मांग किए हैं ,इन कर्मचारियों ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूर्ण नहीं हो जाती तब तक यह हड़ताल अनिश्चितकालीन किया जाएगाइन कर्मचारियों के हड़ताल से ग्रामीण डाक सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई है,