शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

 


शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

संगठन की प्रताड़ना के चलते नक्सली ने उठाया यह कदम 



बीजापुर/जिले में चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर ने सराहनीय काम किया है. छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली दल के सदस्य ने सरेंडर किया है.नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत पोनड़वाया मिलिशिया सदस्य बलराम वाचम उर्फ बल्लू ने पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय, एएसपी ऑप्स वैभव बैंकर, एएसपी चन्द्रकांत गवर्ना, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत साहू के सामने सरेंडर किया.

बलराम ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा भेदभाव पूर्ण व्यवहार,उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण किया. बलराम वाचम नक्सली संगठन में कई काम किए हैं. वर्ष 2019 में फरसेगढ़ एलओएस अन्तर्गत सीएनएम सदस्य के रूप में संगठन में भर्ती हुआ.गांव में नाच-गाना कर संगठन कर प्रचार प्रसार करना , लोगों को संगठन से जोड़ने का काम बलराम करता था. 2019 से 2020 तक सीएनएम के पद पर काम किया. 2021 में पोनड़वाया मिलिशिया सदस्य की जिम्मेदारी दी गई. इसी के साथ नक्सलीयों के साथ कई घटनाओं में शामिल रहा.27- 28 अक्टूबर 2023 को विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा कर्मी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED प्लांट करने की घटना में भी बलराम शामिल था.


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !