जीत के बाद प्रथम नगर आगमन पर कुरूद में अजय चंद्राकर का भव्य स्वागत

 जीत के बाद प्रथम नगर आगमन पर कुरूद में अजय चंद्राकर का एतिहासिक स्वागत 

विधायक चंद्राकर ने जनता का आभार व्यक्त किया अपने प्रिय विधायक के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ ‌कुरुद- विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रथम नगर आगमन पर कुरुद विधायक अजय चंद्राकर का भव्य स्वागत किया गया,

उल्लेखनीय है कि नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद सरकार में वापसी हुई वहीं कुरूद में अजय चंद्राकर ने पांचवीं बार शानदार जीत हासिल कर क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। जिसके बाद आज प्रथम नगर आगमन पर कुरूद सांधा चौक से भव्य आभार रैली निकाली गई। इस दौरान सांधा से लेकर पुराना बाजार चौक तक विभिन्न संगठनों,समाजजनों सहित लगभग तमाम वर्गो द्वारा स्वागत मंच बनाकर फूलमाला से स्वागत किया एवं धान से तौला गया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर को भगवा रंग से सराबोर कर दिया, ढोल बाजे और डीजे के धुमाल पर कार्यकर्ता थिरकते नजर आए, साथ ही बस्तरिहा शैली में आदिवासी नृत्य और राउत नाचा ने भी समा बांधा, आप को बता दें कि इस भव्य स्वागत के लिए एक दिन पूर्व ही कुरूद नगर को भारतीय जनता पार्टी के झंडे से पूरी तरह सजाकर भगवामय कर दिया गया था, इस दौरान अपने विधायक के स्वागत के लिए नगरवासी सहित ग्रामीण अंचल से पधारे क्षेत्र की आमजनता की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी, इस आभार रैली में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता सहित आमजनता की बड़ी जनसंख्या में उपस्थिति रही।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !