हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई गुरु घासीदास जयंती
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी- संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर सतनामी समाज द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 13 में बड़े ही धूमधाम से बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाई गई जैतखाम ध्वजारोहण एवं पूजा अर्चना के पश्चात पंथी नित्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर नगर के पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा शामिल हुए उनके द्वारा जैतखाम कि पूजा अर्चना कर नगर की समृद्धि व खुशहाली कि कामना किया गया इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर 1756 को गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में ऊंच नीच छुआछूत झूठ और कपट का बोलबाला था उनका जन्म स्थान छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में गिरौदपुरी नामक ग्राम में बताया जाता है पिता मंहलू दास तथा माता अमरोतीन के घर जन्मे गुरु घासीदास ने समाज को सत्य की राह में जीने की प्रेरणा दी उनकी सत्य के प्रति अटूट आस्था थी इस कारण उन्हें बचपन में कई चमत्कार दिखाएं जिसका लोगों पर काफी प्रभाव रहा घासीदास ने जहां समाज में एकता बढ़ाने का कार्य किया वहीं भाई चारों ओर समरसता का संदेश भी दिया उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की बल्कि समाज में नई जागृति पैदा करने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है जैतखाम पूजा अर्चना कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष राजा पवार उप सरपंच नरसिंग मरकाम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओमी ठाकुर चंद्रहास मरकाम निकेश सोम सोम सोनू भोज आशीष कश्यप व सतनामी समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे