तहसील साहू समाज नगरी का आवश्यक बैठक संपन्न

तहसील साहू समाज नगरी का आवश्यक बैठक संपन्न 

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/  तहसील साहू समाज नगरी सिहावा द्वारा बैठक का आयोजन दिनांक 18-12-2023 दिन सोमवार सुबह 10बजे साहू सदन मे भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर बैठक आंरभ किया गया। जिसमें अध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी सिहावा ने समजिक उदबोधन मे कहा गया है कि समाज की एकता और संगठन के बारे मे बताया गया । तत्पश्चात बैठक की कार्रवाई प्रारंभ किया गया जिसमें युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह दिनांक 25 दिसंबर 2023 दिन रविवार को पुराना मंडी धमतरी में होने का जानकारी दिया गया और 7 जनवरी को राजिम जयंती के कार्यक्रम के लिए अवगत कराया गया उसके बाद सामाजिक प्रकरणों का समाधान किया गया।जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष पुनीत राम साहू,सचिव सुभाषचंद्र साहू, उपाध्यक्ष अनराज साहू,कोषाध्यक्ष सखाराम साहू, सहसचिव, पेमन साहू लवकुमार साहू, संरक्षक सहदेव राम साहू, महिला तहसील उपाध्यक्ष कौशल देवी साहू सचिव कमल साहू,रामभरोस साहू, नरोत्तम साहू, 9 परिक्षेत्र के अध्यक्ष राज कुमार साहू नगरी मनीराम साहू बेलरगाँव, सुरेश साहू घटूला,प्रदीप साहू मवली, लालसिंह साहू सिरसिदा, जयकृष्ण साहू फरसापानी,लक्षण साहू बिरगुडी, मीडिया प्रभारी नारद साहू व संचालक मंडल के पदाधिकारी एवं सभी कार्यकरिणी पदाधिकारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !