यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा में मनाया गया गुरु घासी दास जयंती
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने किया आकर्षक पंथी नृत्य
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगरी- यूनिक स्कूल सेमरा विगत वर्ष के तरह इस वर्ष भी हर्षौल्लास के साथ गुरु घासीदास जयंती मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत गुरु घासीदास की प्रतिमा पर पुष्प तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया!इस अवसर पर भानु सर के मार्गदर्शन में बच्चों ने पंथी नृत्य प्रस्तुत किया! कार्यक्रम में समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे! प्रधान पाठक पवन कुमार गुरू ने बच्चों को गुरु घासीदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ-कपट का बोलबाला था, ऐसे समय में बाबा जी का जन्म हुआ, उन्होंने समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया। बाबा जी का सत्य के प्रति अटूट आस्था रखते थे ,उन्होंने समाज के लोगों को प्रेम और मानवता का संदेश दिया,मानवतावाद के सिद्धांत *"मनखे मनखे एक समान"* उनका मूलमंत्र थाl कार्यक्रम का समापन विद्यालय की परंपरा के अनुसार शांति पाठ करा कर प्रसाद वितरण कर किया गया l