नक्सली हमले से CRPF का ASI शहीद..एक जवान घायल.

0

 नक्सली हमले से CRPF का ASI शहीद..एक जवान घायल.

 

दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

सुकमा/ जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायरना हरकत को अंजाम दिया है. सुकमा के बेदरे कैम्प अंतर्गत जवानों पर घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया है. इस हमले में CRPF का ASI शहीद हो गया. वहीं दूसरा जवान घायल हो गया है. गंभीर रूप से घायल जवान को कैंप में लाया गया है. घायल जवान को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जा रहा है. वहीं जवानों ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार, बेदरे से सीआरपीएफ 165 बटालियन के जवान उरसांगल की तरफ सर्चिंग पर सुबह 7 बजे निकले थे. जब जवान सर्चिंग करते हुए साप्ताहिक बाजार की ओर जा रहे थे तभी जगरगुंडा थाना क्षेत्र में जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी मौके पर शहीद हो गए, जबकि कांस्टेबल रामू को गोली है. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है.

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !