विकसित भारत संकल्प यात्रा
जिले में 03 जनवरी को लगेंगे 12 गांवों में संकल्प शिविर
नगरी विकासखण्ड के जबर्रा,घुरावड़,सरईटोला तथा जैतपुरी में आयोजित
उत्तम साहू
धमतरी, 02 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत तीन जनवरी को जिले के चारों विकासखण्डों के 12 गांवों में संकल्प शिविर लगाये जायेंगे। इनमें धमतरी विकासखण्ड के कोड़ेगांव आर, अकलाडोंगरी, कुरूद विकासखण्ड के कोसमर्रा, सिहाद, मगरलोड विकासखण्ड के कोरगांव, मोहेरा, दुधवारा, भरदा और नगरी विकासखण्ड के जबर्रा, घुरावड़, सरईटोला तथा जैतपुरी में संकल्प शिविर आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं आधार कार्ड का पंजीयन, प्रधान मंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड का पंजीयन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वास्थ्य जांच लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और पेंशन योजना का लाभ उठाने की अपील की है।