(NCIB) का अधिकारी बताकर उगाही करने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ कुरूद- अपने आप को NCIB का अधिकारी बताकर जांच के बहाने डरा धमकाकर रुपए वसूली करने के आरोप में कल 4 आरोपियों को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, इस प्रकरण के मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया
धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी एवं साइबर टीम द्वारा मुख्य आरोपी कैलाश साहू को दिनांक 02-01-24 को कांकेर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पर धारा 420,419, 384,365,342, 120 बी, 457 भादवि० के तहत रिमांड पर जेल भेज दिया गया गिरफ्तार आरोपी कैलाश कुमार साहू पिता ईश्वरलाल साहू उम्र 21 वर्ष साकिन आवास पारा हटका चारामा तहसील नरहरपुर हॉल अलबेलापारा कांकेर, थाना-कांकेर, जिला -कांकेर(छ.ग.)