नगरी में 15 जनवरी को आयोजित होगा प्रधानमंत्री जनमन का मेगा कार्यक्रम
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने प्रधानमंत्री जनमन के मेगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों की लगायी ड्यूटी
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 13 जनवरी 2024/ आगामी 15 जनवरी को नगरी में प्रधानमंत्री जनमन के मेगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर सुश्री गांधी ने कहा कि विशेष पिछड़ी कमार
जनजाति के लोगों को शासन की योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना शुरू की गयी। सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इन्हे दें और उन्हें लाभान्वित करें। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को संबोधित करेंगे। यह मेगा कार्यक्रम शासकीय श्रृंगीऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रांगण नगरी में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जायेगा।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार यादव, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम धमतरी डॉ विभोर अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंडल, जिला खाद्य अधिकारी श्री बसंत कोर्राम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ रेशमा खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का, श्रम पदाधिकारी श्री पात्र के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री गांधी ने प्रधानमंत्री जनमन के मेगा कार्यक्रम हेतु अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी ली और कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, उद्घोषणा, पार्किंग यातायात व्यवस्था, स्वागत, विद्युत्, सजावट, टेंट, बेरीकेट, नेटवर्क कनेक्टिविटी, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओ के बारे
में पूछा। उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया की जिन विभागों द्वारा हितग्राहियो को लाभान्वित किया जाना हैँ उन्हें कार्यक्रम में लाये। इसके साथ ही उन्होंने कहा की खाद्य, क़ृषि, स्वास्थ्य, बैंक, पी एम आवास, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी श्रम, यातायात आधार पंजीयन के स्टॉल लगाए जाने है, विभागीय अधिकार सभी तैयारियां, हितग्राहियो की सूची और वितरित की जाने वाली सामग्री तैयार रखें। कलेक्टर सुश्री गाँधी ने कहा की यह कार्यक्रम कमार लोगो के लिए हैँ इसलिए कार्यक्रम में वितरित किये जाने वाले पेम्पलेट कमार बोली में हो अधिकारी इस बात का ध्यान रखें। साथ ही कमार संस्कृति को प्रदर्शित करता स्टॉल लगाए जिसमे कमारो द्वारा निर्मित सामग्री, उनके आभूषण, देवी देवता पारम्परिक औजार आदि समाहित हो।