अपराध की नये कानूनो की जानकारी के संबंध में पुलिस कार्यालय धमतरी में आयोजित की गई कार्यशाला
कार्यशाला में जिले के राजपत्रित अधिकारी,थाना प्रभारी सहित विवेचना अधिकारी हुए शामिल
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों की पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में, हाल ही में बने नये भारतीय अपराध कानूनो के संबंध में जानकारी देने तथा उसके अनुसार विवेचना करने हेतु 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,जिला अभियोजन अधिकारी श्री अजय सिंह द्वारा नये भारतीय अपराध कानूनो (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य संहिता 2023) के संबंध में जानकारी दिया गया।
धमतरी सहित कई थानों के थाना प्रभारी तथा थानों में पदस्थ विवेचक सहित अधिक संख्या में पुलिस अधिकारी शामिल रहें।
कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी नए कानूनों की आवश्यकता एवं मूलभूत दृष्टिकोण में आये बदलाव के सन्दर्भ में विस्तृत व्याख्यान दिए।सभी थाना प्रभारियों एवं विवेचको को नए कानूनों के सन्दर्भ में बताते हुए उनके सम्बन्ध में अध्ययन करने एवं पूरी जानकारी रखने निर्देशित किये जिससे की इनके क्रियान्वयन होंते समय किसी प्रकार की समस्या न हो।
नये भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी गई एवं विवेचको के प्रश्नों एवं शंकाओ का निराकरण किये।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य थाना प्रभारियों एवं थानों में पदस्थ विवेचकों को नये भारतीय अपराध कानूनो के अनुसार अपराधों की विवेचना हेतु उन्हें तैयार करना एवं उसकी जानकारियां देना रहा। आगे भी इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
उक्त कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक श्री सुश्री नेहा पवार,उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती रागिनी मिश्रा,उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेशसाव,एसडीओपी.कुरूद श्रीके.के.वाजपेयी, एसडीओपी.नगरी श्री मयंक रणसिंह,उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चंद्रा,परि.उप पुलिस अधीक्षक सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा,थाना/चौकी प्रभारी, यातायात प्रभारी सहित,समस्त शाखा प्रभारी,सूबेदार,स्टेनो, रीडर सहित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।