स्कूटी सवार कॉलेज छात्रा को ट्रक ने कुचला..घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत..2 घायल
धमतरी/ धमतरी भखारा मुख्य सड़क कोसमर्रा गांव के पास कॉलेज जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया जिससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, और दो अन्य छात्रा घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया,पुलिस ने ट्रक जप्त कर लिया है,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भेंडरा निवासी प्रेमलता साहू 18 वर्ष पिता मोहित साहू अपनी सहेलियों के साथ स्कूटी से दोपहर को भखारा सिहाद कॉलेज जा रही थी। तभी कोसमर्रा मोड़ के पास पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीएफ 0841 ने ठोकर मार दी। जिससे पीछे बैठी प्रेमलता गिर गई और वह पहिया के नीचे में आ गई, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भखारा थाना एएसआई नेहरू साहू ने बताया कि ट्रक की ठोकर से एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई है। दो लड़कियां घायल हो गई है जिन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया। ट्रक को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।