वन्यजीव के शिकार करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार...

  वन्यजीव के शिकार करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार...

आरोपी से भरमार बंदुक,सांभर सिंग,और भालु दांत जप्त

दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी / नगरी- प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुधीर अग्रवाल (वन्यप्राणी) रायपुर छत्तीसगढ़, मुख्य वन संरक्षक एम.मर्शीबेला एवं उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के उपनिदेशक वरूण जैन के कुशल मार्गदर्शन में वन्यप्राणी सांभर के अवैध शिकार प्रकरण के फरार आरोपी रतीराम पिता प्रतापसिंग मंडावी,जाति गोड़, उम्र 44 वर्ष, ग्राम करलाझर को ग्राम पेन्ड्रा (बाजाघाटी) से पकड़ा गया, ...आरोपी से बंदुक,सांभर सिंग,और भालु दांत जप्त किया गया है।

गौरतलब हो कि दिनांक 11.01.2024 को सायबर सेल,धमतरी (छ.ग.) के मोबाईल ट्रेस से पी.ओ.आर. प्रकरण क्रमांक 48/04 दिनांक 25.10.2023 को पकड़े गए आरोपी को विस्तृत पूछताछ हेतु परिक्षेत्र कार्यालय दक्षिण उदंती मैनपुर लाया गया। जिसे दिनांक 12.01.2024 को ग्राम करलाझर उसके निवास ले जाया गया, उनके घर से 01 नग बंदुक, कोटरी सांभर सिंग, भालु की दांत बरामद की गई एवं प्रकरण के फरार आरोपी दशरथ पिता तितरु, जाति गोड़, उम्र 25 वर्ष एवं सुकराम पिता बिजातू, जाति गोड़, उम्र 26 वर्ष, ग्राम करलाझर को भी पकड़कर लाया गया। विवेचना अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह सोनवानी वनपाल, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी करलाझर के द्वारा तीनो आरोपियों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत् गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस कार्रवाई में गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (मैनपुर), डोमार सिंह साहू वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती, देव नारायण सोनी वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उदंती, धर्मेन्द्र सिंह सोनवानी, टकेश्वर देवांगन, मनोज कुमार ध्रुव, अनुप जांगड़े, विरेन्द्र कुमार ध्रुव, सूर्यदेव जगतवंशी, नीलकंठ ध्रुव, चुरामन घृतलहरे का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !