दुष्कर्म के अज्ञात आरोपी को चौकी बड़ी करेली चौकी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

0

 


दुष्कर्म के अज्ञात आरोपी को बड़ीकरेली चौकी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार


उत्तम साहू 

धमतरी / दिनांक 27.01.2024 दोपहर को महिला अपने जीजा एंव भाई के साथ पेट में दर्द होने के कारण कुरूद जा रही थी, रास्ते में पेट दर्द होने पर पीड़िता अपने जीजा से गाड़ी रूकवाकर शौच करने के लिए नदी किनारे शौच कर रही थी उसी दौरान नदी किनारे झाडी के तरफ से एक अज्ञात व्यक्ति आकर जबरदस्ती महिला के साथ दुष्कर्म करने लगा पीडिता द्वारा शोर गुल कर चिल्लाने पर अज्ञात आरोपी अपने मो.सा.क्र० CG04LU0513 को लेकर घटनास्थल से भाग गया। पीड़ित महिला के लिखित आवेदन पर चौकी करेलीबडी में अपराध क्र. 37/24 धारा 376 भादवि.अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिहं के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री के० के० वाजपेयी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी करेली बड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए। मुखबीर की सूचना पर संदेही लिलेश कुमार साहू पिता स्व० मनोज कुमार साहू उम्र 30 वर्ष साकिन सिंधौरी को दिनांक 29.01.24 को हिरासत में लेकर कडाई पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये। 

संदेही लिलेश साहू का पहचान/शिनाख्ती कार्यवाही के साथ ही आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 29.01.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल धमतरी में दाखिल किया गया है अग्रिमआरोपी के मेमोरेण्डम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र० CG04LU0513 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। 

संपूर्ण कार्यवाही में चौकी करेलीबडी के उनि० अजय सिंह, प्रआर० शिवशंकर ठाकुर, हेमन्त उइके, मेघराज निषाद, गुलशन कुमार ध्रुव, इंद्र कुमार ध्रुव, यशवंत लहरी, खोमेश्वर वैष्णव, सुखराम कुजांम, का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !