सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द करें
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर नम्रता गांधी ने दिये निर्देश
उत्तम साहू
धमतरी 30 जनवरी 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज समय सीमा की बैठक लेकर पेंशन प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान अंतिम तिथि को करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। साथ ही अधिकारी, कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के तीन माह पूर्व ही पेंशन प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कमार बसाहटों में समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कमार हितग्राहियों को लाईवलीहुड कॉलेज से प्रशिक्षण प्रदाय कर उन्हें स्वरोजगार और रोजगार प्रदाय करने कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री गांधी ने चालू खरीफ विपणन वर्ष में जिले में सुचारू रूप से किये जा रहे धान खरीदी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये इसमें और गति लाने के निर्देश दिये। पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अब तक जिले में पशुओं को लगाये गये रेडियम बेल्ट और टैगिंग की जानकारी ली और सभी पशुओं में दुर्घटना से बचाव के लिये रेडियम बेल्ट और टैगिंग करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने अब तक बनाये गये आवासों की जानकारी ली तथा अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूरा करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने जिले में निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्वक और समय सीमा में पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र जहां बिजली, पानी, खाने पकाने के लिये गैस और शौचालय की सुविधा नहीं है, वहां एक माह भीतर सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की भी समीक्षा की।