मनरेगा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने सिहावा विधायक अंबिका मरकाम को सौंपें ज्ञापन
Author -
dabang chhattisgarhia
January 30, 2024
मनरेगा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने सिहावा विधायक अंबिका मरकाम को सौंपें ज्ञापन
सम्मान राशि सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराके निराकरण की मांग किए हैं
उत्तम साहू
नगरी / मनरेगा दैनिक वेतन भोगी (कलेक्टर दर ) कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सीमांत प्रजापति,प्रदेश सलाहकार गजेंद्र ने आज दिनांक ३०.०१.२०२४ को सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम से सौजन्य भेंट कर श्रम सम्मान राशि सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया साथ ही साथ विधानसभा में प्रश्न लगाने हेतु पत्र दिया गया इस दौरान प्रदेश सलाहकार गजेंद्र शेर, प्रदेश संयोजक गालव सार्वा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।