पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने किया 35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

0

 


पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने किया 35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

हरी डण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रथ एवं हेलमेट रैली को किया गया रवाना

लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पूरे माह होंगे विविध आयोजन

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा आज कोतवाली के पास गांधी मैदान में 35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने, दुर्घटना से बचाव के उपाय से लोगों को अवगत कराने, यातायात नियमों की जानकारी सहित यातायात संबंधी विविध आयोजन सड़क सुरक्षा माह के दौरान धमतरी पुलिस के द्वारा की जाएगी।

यातायात उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में गांधी मैदान में यातायात जागरुकता माह के अंतर्गत आज प्रथम दिवस यातायात जागरूकता रथ, एवं हेलमेट लगाकर बाइक रैली निकाला गया लोगों तक यह मैसेज दिया गया की मोटर सायकल चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें एक्सीडेंट के मामलों में 80 से 90% मृत्यु हेलमेट नहीं लगाने के कारण एवं सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण होता है।

धमतरी जिले में 35 वो राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ शुक्रवार 15 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक धमतरी महोदय श्री प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.) के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि 35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 से जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक मनाया जाएगा।जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सावधानी के साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागृत करना और उनके जीवन को सुरक्षित करना है, जिले की पुलिस पूरे माह सड़क सुरक्षा से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को सड़क पर सावधानी पूर्वक बाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। 

भारत में प्रत्येक बर्ष जनवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना एवं लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। ताकि दुर्घटना से बचा जा सके बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें, हेलमेट का उपयोग नहीं करने से दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है इससे बचाव के लिए हेलमेट धारण किया जाना आवश्यक है क्योंकि हमारी सुरक्षा से पूरे परिवार की सुरक्षा भी जुड़ी होती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है इस हेतु आमजनों को घायल व्यक्ति को तुरंत निकटतम अस्पताल ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि सुरक्षित सफर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है लोगों का नियमों के प्रति जागरूक होना और उनका महत्व समझकर उन्हें अपने जीवन में अपनाना।

जिले में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए हाईवे पेट्रोलिंग की टीम 24 घंटे मुस्तैदी से कार्य कर रही है।

दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लगातार धारा 185 की कार्यवाही किया जायेगा और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वालों के लायसेंस भी निलंचित कराई जायेगी। 

यातायात जागरूकता रथ, हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।लोगों को सावधानी के साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करते व सड़क पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यातायात जागरुकता रथ एवं हेलमेट रैली को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.) ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्या०सुश्री नेहा पवार,उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चंद्रा, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा, निरी. ब्रिजेश तिवारी, निरी.राजेश मरई,निरी.सन्नी दुबे,उनि खेमराज साहू सउनि.चंद्र शेखर देवांगन,रामकृष्ण साहू,बोधन ध्रुव, सुरेश नेताम, रामावतार राजपूत, एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री गजानन साहू, समाज सेवी श्रीमती जानकी गुप्ता,एंबुलेंस सेवा समिति से श्री शिवा प्रधान,श्री आकाश गिरी गोस्वामी,साहू गुरुजी, पूर्व सैनिक लोकेश साहू जिला नेहरू कल्याण संगठन समन्वयक भूपेन्द्र मानिकपुरी एवं पत्रकार बंधु सहित यातायात व पुलिस लाईन के अधिकारी व कर्मचारी अधिक संख्या में शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !