विश्वविद्यालय के संयुक्त मेरिट सूची में संचिता साहू का पांचवा स्थान.. शुभचिंतक एवं परिजनों ने दी बधाई
नगरी/ पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के भूगोल अध्ययन शाला की छात्रा संचिता साहू ने एम ए/ एम एस सी भूगोल सत्र 2022-23 के संयुक्त मेरिट सूची में विश्वविद्यालय में पांचवा स्थान हासिल किया है। संचिता साहू डाइट नगरी में कार्यरत डी के साहू सहायक प्रध्यापक के सुपुत्री है,संचिता साहू की इस उपलब्धि के लिए भूगोल विभाग के अध्यक्ष डां.उमा गोले,डां.टिके सिंह,शिवशंकर मैटी,दीपक बेज,श्री मति नीतू साहू, उज्जवल साहू, गैंद साहू,सोनराज साहू,नगरी के डी के साहू, महेश्वर जय सिंधु,के पी साहू,पी राय,कंजन सिंह ध्रुव,बी एम गजेन्द्र, नरेंद्र देवांगन,हिममणी सोम,जोहन नेताम, संगीता रणघाटी, अरविंद सार्वा, ईश्वरी ध्रुव एवं सभी साथीयों ने हर्ष जताया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है। संचिता साहू वर्तमान में नेट एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।