वन संसाधन अधिकार प्राप्त गांवों का एक दिवसीय वन प्रबंधन कार्ययोजना पर हुई कार्यशाला।

 वन संसाधन अधिकार प्राप्त गांवों का एक दिवसीय वन प्रबंधन कार्ययोजना पर हुई कार्यशाला

ग्राम रतावा में मनाया गया जिला स्तरीय ग्राम सभा सशक्तीकरण दिवस

 

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ नगरी धमतरी जिला अंर्तगत जिला स्तरीय वनाधिकार गांवों के ग्रामीणों ने एक दिवसीय कार्यशाला नगरी ब्लाक के रतावा में 14 जनवरी को कार्यशाला आयोजित हुआ। कार्यशाला की शुभारंभ रतावा सरपंच गिरजा देव के आतिथ्य में हुआ। वहीं कार्यक्रम का उद्देश्य मुकेश मण्डावी के द्वारा विस्तार से बताया गया। वन अधिनियम 2006 का परिचय हेमन्त तुमरेटी के द्वारा दिया गया। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के.बी.के.एस. छत्तीसगढ़,भारत से पहुंचे अश्विनी कांगे ने वन अधिकार अधिनियम 2006 की धारा 5 तथा पेसा नियम 2022 के सुसंगत नियमों के तहत ग्राम सभा को सशक्त करने ग्राम सभा अध्यक्षों के अधिकार एवं दायित्व को समझाया गया,पेसा समन्वयक प्रखर जैन ने वन संसाधन अधिकार प्राप्त गावों में प्रबंधन नियमन की जानकारी दिया साथ ही कोंडागांव जिले से जगत मरकाम,संदीप सलाम कांकेर,योगेश नरेटी,तुलसी नेताम कांकेर ने भी ग्राम सभा सशक्तीकरण पर अपनी विचार रखे।इस दौरान जिले के मगरलोड नगरी क्षेत्र के वन संसाधन अधिकार प्राप्त 60 ग्रामों के ग्रामीण कार्यशाला में हिस्सा लिये।कार्यक्रम के अंत में जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम ने प्रशिक्षण की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी,जनपद सदस्य बंसीलाल सोरी,उमेश देव,महेंद्र नेताम, राजेश कुमार मरकाम,पोखन नेताम,गोपेश कुमार नेताम,गोरेलाल वट्टी, कृष्ण कुमार,बुधराम साक्षी,सुभाष कुमार सोरी देवेश मण्डावी,रवि नेताम सहित ग्राम सभा रतावा का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !