ग्रामीण साहू समाज छिपली का वार्षिक अधिवेशन संपन्न
प्रतिभावान छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी- ब्लाक मुख्यालय से लगे ग्राम छिपली में ग्रामीण साहू समाज का वार्षिक अधिवेशन परिक्षेत्र अध्यक्ष मनहरण लाल साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जहां विभिन्न सामाजिक गतिविधियों चर्चा सुझाव के साथ 22 जनवरी को श्री रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगरी साहू सदन में नव निर्मित भव्य मंदिर में समाज की कुलदेवी भक्त माता कर्मा की प्राण प्रतिष्ठा भी किया जाना जहां सभी सामाजिक बंधुओ की उपस्थित होने की अपील किए इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं स्नातकोत्तर स्तर पर कु ललिता पिता महेश साहू स्नातक स्तर पर कु दिव्या भारती पिता महेश साहू हायर सेकेण्डरी स्तर पर डीपेश पिता ललित साहू का सम्मान किया गया कार्यक्रम में महेश्वर साहू अध्यक्ष हृदय साहू पुर्व उपाध्यक्ष जिला साहू संघ टिकेश साहू परक्षेत्रीय सचिव अरविंद साहू कुंजीलाल साहू महेन्द्र साहू विनोद कुमार साहू सरजू साहू रामनाथ साहू भेदुराम साहू चेश्वर साहू चंद्रभान साहू विजय साहू दुर्योधन साहू रामसाय साहू गिरधर साहू महेश साहू अजय साहू जयंती साहू पुर्णिमा साहू एकता साहू ओमलता साहू ललिता साहू अनुसुइया साहू सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे।