नगरी विकास खंड के 4 गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित

 

 

नगरी विकास खंड के 4 गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित

उमरगांव के सुकदेव कमार,और लता साहू ने सुनाई अपनी कहानी अपनी जुबानी 

नगरी विकासखण्ड के भैंसामुडा़, उमरगांव,संबलपुर तथा नवागांव स.में आयोजित 


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के‌ लिए जिले के साथ ही नगरी विकासखंड में संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा, इस कार्यक्रम से ग्राम वासी लाभ हानि हो रहे हैं और शासन की योजनाओं की जानकारी मिल रही है, उमरगांव में अभिजीत इस शिविर में जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष हुमीत कुमार लिमजा ने लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी दिया, शिविर में अलग-अलग विभागों के सरकारी स्टॉल लगा कर आम लोगों से आवेदन लेकर समस्या का समाधान और सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते नजर आए, 

इन शिविरों में जहां शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया गया और मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाई भी वितरित की गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया हितग्राहियों ने अपनी कहानी अपनी जुबानी बताई।

इनमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से लाभान्वित उमरगांव की लता साहू, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित खुदुरपानी भैंसामुड़ा की देवकी बाई, उमरगांव के वदेदास मानिकपुरी, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से लाभान्वित उमरगांव के सुकदेव कमार ने अपनी कहानी सुनाई।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !